logo

ज़िला स्वीप आइकॉन डा. मानव पहुँचे नगरनौसा, वोटरों को दिलाया संकल्प

नगरनौसा (नालंदा)। आगामी एक जून को नालंदा में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से प्रखंडकर्मियों, जीविका दीदियों को टास्क दिया जा रहा है . उन्हें अपने आसपास के लोगों को जागरुक करने के लिए प्रेरित करने का कार्य स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव कर रहे हैं . उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर में जागरुकता कार्यक्रम चलाया तथा आमजन को लोकतांत्रिक प्रणाली में नागरिकों के अधिकार के बारे में बताया . इस मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा. मानव एवं बीडीओ प्रेम राज ने कहा कि एक एक वोट की क़ीमत होती है इसलिए किसी का वोट बेकार न जाने पाए . बीपीएम अजय कुमार ने जीविका दीदियों को खास तौर से जागरुक किया तथा कहा कि आप लोग अपने अपने मुहल्ले गाँव में पड़ोसियों को भी मतदान के प्रति जागरुक कीजिए ताकि वोटिंग का प्रतिशत बढ़े . पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद करते हुए सभी वोटरों को संकल्प भी दिलाया गया . इस अवसर पर जीविका के बीपीएम अजय कुमार , प्रखंड कृषि पदाधिकारी महेश चौधरी, बीसीईओ राजीव रंजन तिवारी, विश्वकांत कुमार वर्मा, श्रवण कुमार, मनोज कुमार सिन्हा, दीपक कुमार, सुमन कुमार घोषाल आदि उपस्थित थे।

5
1429 views